बड़हरिया के लकड़ी दरगाह में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
* युवक ने रस्सी को गले में फंदा डालकर समाप्त कर ली आत्महत्या
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गुलाम टोले गौस के बगीचे में बुधवार की सुबह आम के पेड़ से 18 वर्षीय युवक के लटके होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के गुलाम टोले गौस में 18 वर्षीय युवक ने मंगलवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गांव की शौच करने गयी महिलाओं ने जब युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा तो इस घटना युवक के परिजनों को दी। तब तक घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बड़हरिया थाने को दी गई। सूचना पाकर दल बल के साथ एसआई राजेश कुमार और एएसआई शैलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरु की। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के गुलाम गौस टोले के उमाशंकर महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने मंगलवार की देर में गांव के बगीचे में आम के पेड़ की डाली से लटक कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
ग्रामीणों के अनुसार युवक नीरज कुमार अपने चचेरा भाई उपेंद्र कुमार के साथ खाना खाकर सोया था और वह मंगलवार की रात में अचानक उठ चला गया था। यह घटना कब घटी,इसका कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग के मामले से जोड़कर देख रही है।
मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई व्यास चौहान 30 वर्ष दूसरा प्रेम चौहान 25 वर्ष तीसरा मुन्ना कुमार 20 वर्ष बताया जाता है।इसमें दो भाइयों व्यास चौहान और प्रेम चौहान की शादी हो चुकी है। चारों भाई सहित पिता भी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करते थे।
नीरज कुमार पुणे में लेबर का काम करता था और कुछ दिन पूर्व घर आया था। यह घटना गुलाम गौस टोला के बलिराम साह के बगीचे में हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल कायम हो गया है।
स्थानीय मुखिया संजय प्रसाद, स्थानीय सरपंच संतोष कुमार चौहान, शंभू साह, योगेंद्र महतो विमल महतो धर्मेंद्र महतो, जितेंद्र महतो, राजेंद्र महतो,संजय साह, भवन महतो, मृतक परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है। वहीं परिजनों की चीख-पुकार से सबकी आंखें नम हो गयीं।
यह भी पढ़े
दिल्ली उतमनगर से वृद्ध हुआ लपाता, परिजन कर रहे हैं तलाश
डिजिटल यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन?
डिजिटल यूनिवर्सिटी क्या है, यह कैसे बनेगी?
ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान की भरपाई कैसे हो?
क्या हमारे प्रयास से प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय मानकों से नीचे हो सकता है?