दाउदपुर स्टेशन के पास ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा- सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से घटना- स्थल पर हीं मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ-पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लाइन क्लियर हो चुका था।
इस बीच एक युवक ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने का प्रयास कर हीं रहा था कि वह ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी कटकर मौत हो गई। मृत युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी नम्भू प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है।
घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि विक्की का पिछले एक बर्ष से दिमागी हालात ठीक नही था। उसे इलाज कराया जा रहा था। प्रतिदिन की भांति दाउदपुर बाजार में वह अपनी सब्जी दुकान पर आया था। शनिवार की दोपहर अचानक शौच जाने के लिए निकला था।
तभी उसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गई। इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाना छपरा को मेमो भेजकर दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा ले गए। उधर पुत्र की घटना में मौत की सूचना पर परिजनों में चिखचीत्कार मच गया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़े
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?