बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र कुमार तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के राजापुर गांव के रामायण राम के पुत्र शैलेन्द्र राम 29 वर्ष पर शनिवार की सुबह बिजली का करेंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा पोस्टमार्टम में सिवान भेज दिया । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र राम मवेशी को चराने खेत मे गया व मवेशी चराने लगा । तभी वहां ऊपर से गुजरा बिजली का तार टूट कर शैलेन्द्र राम पर गिर गया । टूटे हुए तार में करेंट होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों ने पावरग्रिड में फोन कर लाइन कटवाया और घटनास्थल पर जाकर देखा तो शैलेन्द्र की मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना बीडीसी मेघनाथ पासवान ने पुलिस को दिया । उसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ राजापुर पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया ।
शव आते ही स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
मृतक शैलेन्द्र राम का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम घर पहुंचते ही कोहराम मच गया । मृतक की ।मां मुना देबी ,पत्नी प्रीति देवी व स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया । मृतक दो भाइयों में बड़ा था व राजमिस्त्री का काम करता था । मृतक को एक बेटा प्रीतम कुमार 6 वर्ष , दो बेटी नेहा कुमारी साढ़े तीन वर्ष व रिया कुमारी ढाई वर्ष है । मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का था ।
यह भी पढ़े
परिस्थितियों ने बनाया था शहाबुद्दीन को पहली बार विधायक, सत्ता का संरक्षण पाते ही बन गये डान
बेहाल,बेरोजगार और हालात से मजबूर है मजदूर.
खुद हंसें और दूसरों को हंसाएं, हंसते रहना है बहुत कारगर.
आखिर राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों धराशायी हो गई?
दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और दर्शकों पर सत्यजित राय ने छोड़ा अमिट प्रभाव.