लधी बाजार के उत्तर दिशा में स्थित पोखरे में डुबने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी के लधी पोखरे में नहाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई।स्थानीय अरविन्द यादव ने बताया कि पोखरे के बगल में खेल रहे बच्चे पोखरे में उपलाता हुआ शव देखकर शोर मचाते हुए गांव पहुंचे। गांव के लोगों ने वहां पहुंचकर देखा तो पता चला कि एक युवक स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने में चला। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय युवक अरविंद यादव ने पोखरे के पानी मे उतर कर डूबे हुए युवक को पानी से निकाला। निकालने के उपरान्त नब्ज टटोला गया तो युवक की मौत हो चुकी थी। ग्रामिणो का कहना है कि अज्ञात युवक पिछले कई दिनो से मानसिक रुप से विक्षिप्त था और वह विक्षिप्तावस्था में आसपास के क्षेत्रो में भटकता देखा जा रहा था।
इस बीच गोरेयाकोठी प्रशासन को खबर दी गई , तब तक आपदा मित्र प्रमोद कुमार साहवाल भी राहत एवम बचाव कीट के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होने मुन्ना चौरसिया द्वारा दिये गये पैसे से कफन मंगाकर मृतक के शरीर पर ओढ़ाया। गोरेयाकोठी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम से पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल, सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी।
यह भी पढ़े
महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर को लेकर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
ससुराल गई युवक की हत्या , परिजनों में मचा कोहराम
सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
क्राइम की खबरें : बलराज हत्याकांड : अदालत ने क़ातिल प्रेमी- प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई
महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार