बिजली की करंट लगने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गाँव में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली कीआखिरी करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सुदामा महतो का पुत्र कृष्णा महतो उम्र 32 वर्ष मजदूरी का काम करता था वह शनिवार को सुबह में मजदूरी करने के लिए घर से गाँव में ही गया था उसी दौरान छाता नहर के किनारे लगे 11 हजार बिजली के तार के पोल के संपर्क में आ गया जिसमें उसका एक पैर पूरी तरह से झूलस गया और वह वहीं पर गिर कर बेहोश हो गया ।
ये देख आस पास के लोग तथा उसके परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराये जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों ने दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगे वहीं उसकी पत्नी संगीता देवी के सामने तीन छोटे छोटे बच्चों के परिवरीश की चिंता सताने लगी है।
मृतक दो भाई में बड़ा था उसका छोटा भाई हरेराम महतो व उसके पिता सुदामा महतो दोनों मजदूरी करते हैं मृतक के दो छोटी लड़की व एक छोटा लड़का है । नगर थाना की पुलिस शव को पोस्ट मार्टम कराने के पश्चात् शव को उसके परिजनों को शौंप दिया वहीँ मृतक के परिजनों ने थाना में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
मलमलिया-मशरख पथ पर मघरी में डंफर व ट्रक में हुई टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
ट्रेन से कट कर मरने वाले व्यक्तिकी हुई पहचान
सांसद बिठुना गांव पहुंच प्रशांत के परिजनों से मिल न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
आखिर चीनी पोत से भारत क्यों चिंतित है?
आखिर चीनी पोत से भारत क्यों चिंतित है?