बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन शोक में डूबे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की सुबह बिजली की करेंट लगने से एक युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी राधा सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार सिंह के रूप में हुई। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम छा गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक घर में था और घर के दरवाजे पर टूटा तार गिरा था जैसे ही बाहर निकला टूटे तार की चपेट में आ गया। युवक अचेतावस्था में आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक अविवाहित हैं। और चार भाई हैं।
वही मौके पर पहुंचे डुमरी छपिया मुखिया मिथलेश राय ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया। वही उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर जो भी मुवाअजा मिलना होगा वह दिलवाने में मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़े
छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक
सिसवन की खबरें : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण