झुनापुर हाइवें पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उखई गांव निवासी एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक सड़क पार कर रहा था इसी दौरान झुनापुर हाईवे के समीप एक बोलेरो ने धक्का मार दिया। बोलेरो की ठोकर से युवक कुछ दूरी पर जा गिरा, कुछ समय बाद युवक बेहोश हो गया, आनन फानन में युवक को ग्रामीणों सदर अस्पताल लेकर पहुंचे यहां उसकी मौत हो गई।
मृत युवक का नाम अनिल सिंह पिता का नाम फुलेना सिंह है। उधर सदर अस्पताल में समाजसेवी श्रीनिवास यादव परिजनों के साथ पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में लगे थे। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि परिवहन विभाग को चाहिए कि किस मार्ग पर कितने गति के स्पीड से वाहन गुजरेगी उसका बोर्ड लगाना चाहिए ताकि बाइक हो या कोई बड़ी वाहन दुर्घटना होने से बच सके।
उन्होंने मृत परिजनों के कहने के अनुसार जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की। साथ ही कहा कि परिवहन विभाग को वाहन जांच कर यह पता लगाना चाहिए कि ट्रेक्टर ड्राइवर भी आजकल बोलेरो चला रहा है, उसका ओरिजिनल है या डुप्लीकेट है।अधिकतर चालक अनपढ़ ही देखने और सुनने को मिलता है इस कारण सड़क दुर्घटना में तेजी आ रही है।
उन्होंने बाईक चालक के भी लाइसेंस जांच करने की मांग की ताकि इसके भय से कम उम्र के लड़के बाईक चलाने से बच सके। उधर मृत युवक के घर पर परिवार में चीख पुकार मची थी
यह भी पढ़े
सीवन के रघुनाथपुर में आधा दर्जन लोगों को जान से मारने का लगाया पोस्टर
पदाधिकारियों ने किया जैविक खेती व कृषक हित समूह का निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : पीएनबी बैंक का प्रिंटर खराब, डीडी बनवाने के लिए भटकते छात्र