रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मंगलवार की देर रात हुई घटना.बुधवार की सुबह शव पर पड़ी लोगो की नजर
मृतक पंजवार निवासी,पत्नी की चीत्कार से मुहल्ले में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्थानीय थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर शीतलपुर गांव के नजदीक छठी माई के स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की खबर से लोगो की नींद खुली.बुधवार की सुबह जब लोगो की नजर शव पर पड़ी तो यह कयास लगाया गया कि मंगलवार की रात को सड़क दुर्घटना में इस युवक की मौत हुई हैं। मृतक की पहचान पंजवार निवासी देवनन्दन राय का पुत्र 35 वर्षीय सन्तोष राय के रूप में की गई।उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिली.सूचना पाकर मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंजवार से अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर शीतलपुर आया था और रात में लौटने के दरम्यान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
सन्तोष राय की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने के साथ ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी प्रभावती देवी की चीत्कार से मुहल्ले में मातम पसर गया.पति की वियोग में प्रभावती देवी बार बार अचेत हो जा रही थी.मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।जिसमे पुत्री बड़ी है और बीते वर्ष शादी कर दिए है।मृतक हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का खर्चा चलाता था।
- यह भी पढ़े……
- उपचुनाव:तीन बार हुए री काउंटिंग में 1 वोट से जीतकर ज्ञानती देवी बनी बडुआ की पैक्स अध्यक्ष
- कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
- रघुनाथपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन. बीडीओ को तीन सूत्री मांगों का समर्थन सौपा
- सीवान सांसद के घर के नजदीक गैस वितरण कर्मियों से पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े अपराधियों ने लुटे रुपये