सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, रसुलपुर गाँव में पसरा सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी‚ हुसैनगंज‚ सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया मृत युवक हुसैनगंज थाना के रसुलपुर गाँव का निवासी ललन यादव का पुत्र मंटू यादव उम्र( 22 )वर्ष की बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर गंभरिया पेट्रोल के पास बाईक से जा रहे मंटू यादव को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया । बताया जाता है कि रात में बहुत देर तक सुनसान सड़क पर मंटू का शव पड़ा रहा पचरुखी थाना की पुलिस रात्रि में गस्ती के दौरान सड़क पर देखा कि एक युवक का शव सड़क पर पड़ा है रात्रि होने के कारण पुलिस शव को अपने साथ लेकर पचरुखी अस्पताल में ले गयी वहाँ से मंटू के पाकेट से मिले घर के पता से उसके परिजनों को सूचना दिया गया ।
परिजनों को उसके मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में तथा पुरे गाँव में कोहराम मच गया आनन फानन में परिजन पचरुखी थाना में पहुँच कर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान ले गये । पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा शव को अपने घर लाकर गाँव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया । घटना के संदर्भ में स्थानीय मुखिया पति श्रीराम सिंह ने बताया कि रसुलपुर गाँव में रात्रि का क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है । उस टूर्नामेंट में मंटू की टीम भी भाग लिया था वह अपने टीम का कप्तान था रात्रि में खेल समापन के बाद वह कुछ खिलाड़ियों को जहाँ जहाँ पहुंचाने के लिए पचरुखी के तरफ गया था वहीं से रात्रि में लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो गया। मंटू गाँव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था वह दो भाई में छोटा था । उसकी दो बहन है एक बहन विवाहित है मंटू के पिता ललन यादव राज मिस्त्री का काम करते हैं मुखिया ने बताया कि युवक के संस्कार के बाद भी दोपहर तक हुसैनगंज थाना की कोई पुलिस वहाँ नहीं पहुंची थी।
यह भी पढ़े
एमएलसी चुनाव में भाजपा और जदयू को क्लीन बोल्ड कर देना है–तेजस्वी यादव.
कुत्तों ने स्वास्थ्य विभाग को कैसे लगाई 87 लाख रुपये की चपत?
क्या बिहार की राजनीति में कुछ होने वाला है?
भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा आठ साल बाद शुरू.
भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा आठ साल बाद शुरू.