एंबुलेंस में बैठकर डांस का आनंद ले रहे युवक
एंबुलेंस में बैठकर कुछ युवक अश्लील भोजपुरी गीत पर अश्लील डांस देख रहे हैं.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सामान्य तौर पर एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और लाने में किया जाता है. लेकिन बिहार के सीवान में एंबुलेंस में बैठकर बार बालाओं के डांस देखने का मामला सामने आया है. यहां दो बार बालाएं भोजपुरी की अश्लील गीत पतिया नतिया पटना बा पर अश्लील डांस कर रही है. इस दौरान कई युवक एंबुलेंस में बैठकर डांस का आनंद ले रहे हैं. बीच- बीच में डांस करने वाली डांसर भी एंबुलेंस के अंदर जाती और बाहर आती दिख रही हैं.
एंबुलेंस श्रीराम जानकी ठाकुर जी सूर्यनारायण दास सोशल ट्रस्ट के द्वारा संचालित है. एंबुलेंस को मैरवा, सीवान, पटना, देवरिया, गोरखपुर के बीच निशुल्क चलाया जाता है. श्रीराम जानकी ठाकुर जी सूर्यनारायण दास सोशल ट्रस्ट दरौली प्रखंड के बभनौली में स्थित है.
दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव की है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव में एक समारोग के दौरान हुएआर्केस्ट्रा की है. दरअसल गांव में जब आर्केस्ट्रा में बार बालाएं डांस कर रही थी तब एंबुलेंस रोक कर कर्मी आर्केस्ट्रा की नर्तकियों के डांस देखने लगे. इस दौरान डांसर एंबुलेंस के सामने और उसपर चढ़कर डांस कर रहे हैं.
2 जनवरी की है वीडियो
यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर लोग कह रहे हैं. पहले स्टेज पर बालाएं नाचती थी अब एंबुलेंस के सामने नाच रही है.वीडियो 2 जनवरी की बताई जा रही है. इधर मामला सामने आने के बाद एंबुलेंस के संचालक डॉक्टर सरफराज ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है. एंबुलेंस ड्राइवर से इस मामले में पूछताछ की जाएगी
अस्पताल के सामने की है वीडिया !
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि ये वीडियो दरौली प्रखंड स्थित बभनौली के एक अस्पताल की है. जहां आयोजित किसी कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस हो रहा था. इस दौरान एंबुलेंस में कुछ लोग बैठकर बार बालाओं का डांस देख रहे थे. हालाकि tv9 भारतवर्ष इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन से चार लोग एंबुलेंस में बैठे हुए हैं. सामने परएक नर्तकी अश्लील गानों पर डांस कर रही है. वायरल वीडियो 19 सेकंड का है. बताया जाता है कि सीवान के दरौली प्रखंड स्थित बभनौली में एंबुलेंस की सेवा श्रीराम जानकी ठाकुर सूर्यनारायण दास सोशल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. ये एंबुलेंस सेवा मैरवा, सिवान, पटना, देवरिया, गोरखपुर के बीच निशुल्क चलाई जाती है. वीडियो में देक सकते कि कैसे बार बार डांसर्स एंबुलेंस के पास नाचते गाते जा रही और वापस पीछे आकर डांस कर रही. अंदर बैठे लोग शोर करते हुए डांस का आनंद ले रहे. एंबुलेंस को लोगों की फ्री सेवा के लिए रखा गया है जिसमें कुछ लड़के बैठकर डांस का आनंद उठा रहे.
- यह भी पढ़े………
- बिहार के सीवान में सड़क हादसा,अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा
- बिहार सीवान में सामान्य से 7 डिग्री लुढ़का पारा,4 से 5 डिग्री तक तापमान में होगी गिरावट
- OBC आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के आदेश पर लगाई रोक
- बिहार में जातिवार जनगणना की क्या आवश्यकता है ?