सिसवां में मनाया गया युवाओं के आइकॉन स्वामी विवेकानंद की जयंती

सिसवां में मनाया गया युवाओं के आइकॉन स्वामी विवेकानंद की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अतिथियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशीष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)

सिसवन प्रखंड व एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कला मठिया में बुधवार को युवाओं के आइकॉन स्वामी विवेकानंद की जयंती कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयकांत कुँवर की देख-रेख में किया गया। जबकि संचालन रामपुकार गिरी ने की। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्तों के रूप में डॉक्टर ओम प्रकाश गिरी, महेश्वर गिरी, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू दुबे, परमानंद गिरि, विश्वकर्मा साह, अवध बिहारी गिरी सहित दर्जनों वक्तों ने शिरकत की।

इस दौरान वक्ता प्रेम प्रकाश यादव, बाबूलाल गिरी, जितेंद्र भारती ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमारी राष्ट्र की संस्कृति की पहचान करवाई। स्वामी का सबसे पहला परिचय शिकागो सम्मेलन से होता है, और नारा दिया उठो, जागो और अपने लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको। वे सदा ही राष्ट्रीय चेतना व पराधीनता की बात करते रहे। भारत का गौरव जगाने की बात करते रहे।

आज भगवान श्रीराम का मंदिर हमारी अपनी चेतना और राष्ट्रीय गौरव है। हम सभी को स्वाभिमानी व स्वावलंबी बनना चाहिए। वही समाजसेवी अवध बिहार गिरी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अतुल कुमार, मनीष पांडेय, बृजानंद शर्मा, धनंजय जयसवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना मरीजों की हिट एप के माध्यम से होगी निगरानी

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध इलाज के दौरान दम तोड़ा

कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

भारत का अप्रतिम सौंदर्य स्वामी विवेकानंद से सामने प्रकट हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!