नशे की गिरफ्त में युवा: 10% स्मैक, 10 साल के लड़के से 25 साल की युवा
डीएम-एसपी से नशा के प्रति संज्ञान लेने की मांग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहजार जिले के कदवा प्रखंड के सलमारी क्षेत्र में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फुटानी चौक मीनापुर का है जो की एक लड़का नशे में वीडियो बनाते हुए कहा है कि यह जगह थाना बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत फुटानी चौक मीनापुर है।
यहां पर बहुत से लड़के स्मैक की आदी हो चुके हैं। इससे मैं भी काफी परेशान और बर्बाद हो चुका हूं मैं और किसी लड़के को मेरे तरह बर्बाद नहीं होने दूंगा । मेरे पीछे और भी बहुत सारे लोग हैं जो इसके खिलाफ है। हालांकि चौथी वाणी के संवाददाता इस वीडियो की पुष्टि नही करती है।
वायरल वीडियो देखने के बाद कदवा प्रखंड मुख्य संग अध्यक्ष मेराज आलम एवं चन्दहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागीब शजर ने कटिहार डीएम और एसपी से मांग की है कि इस क्षेत्र में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद लगातार विभिन्न प्रकार के नशा में युवक डूबता जा रहा है। युवा फुटानी चौक मीनापुर में नशे में धुत्त एक व्यक्ति स्मैक की आदी हो रहे हैं।
यहां तक की बारसौई अनुमंडल क्षेत्र में हर गांव देहात एवं बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। विभिन्न प्रकार के नशा करने वाला सामग्री जिस पर पुलिस प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी की जान बच सके।आपको बताते चले की प्रखंड क्षेत्र में के-टू नाम का नया नशा भी सप्लाय कर रहे तस्कर
सांप के जहर से तैयार होता है यह शहर में एक ओर ड्रग पैडलर्स एक के बाद एक पकड़े जा रहे हैं, वहीं बिहार में शराब बंदी की बातें भी उठ रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां पूरी तरह शराबबंदी के पक्ष में हर नशे को खत्म करना चाहते हैं। चौथी वाणी ने प्रखंड क्षेत्र और फूटानी चौक झौआ में एक लड़का नशे की हालत में एक वीडियो बनाकर लोगों से अपील एवं प्रशासन से अपील करते नजर आ रहे बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में पड़ताल की तो यह तथ्य सामने आया कि अनुमंडल में 40 प्रतिशत लोग शराब की गिरफ्त में हैं। कटिहार बारसोईअनुमंडल क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्रों की मानें तो शहर में सबसे ज्यादा नशा करने वाले 20से 35 साल का आयु वर्ग है।
इसमें भी 60 प्रतिशत लोग शराब, 8 प्रतिशत स्मैक, 32 प्रतिशत गांजा और 8.78 प्रतिशत एमडी ड्रग या अन्य सूंघने वाले नशों का उपयोग करते हैं । 2020 में जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक शराब, स्मैक, ड्रग से ज्यादा थिनर, कोकीन और अन्य इनहेलेंट (सूंघकर नशा का उपयोग करने वाले ज्यादा पाए गए थे लोग शराब, बीयर या अन्य अल्कोहल उपयोग करते हैं।बारसोईअनुमंडल एवं कदवा प्रखंड,आजमनगर प्रखंड,बलरामपुर प्रखंड,कई ऐसे पंचायत क्षेत्र मेंअलग-अलग तरह की बीमारी या समस्या से ग्रस्त हैं। डोडा चूरा, अफीम, स्मैक, ब्राउन शुगर, हेरोइन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में लाख लोग ग्रसित हैं। दवाओं को नशे के रूप में लेने वाले कई हजार लोग इससे परेशानी में हैं।
सूंघने वाला नशा करने वाले क्षेत्र में 10 हजार बच्चेशामिल है (10 से 17 साल की उम्र) हैं।यह बच्चा जिंदगी और मौत के कगार पर होते नजर आ रहा है कदवा प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में नशा की कारोबारी बहुत जोर-जोर से हो रही है इस पर रोक लगना अति आवश्यक है गोपी नगर मुखिया पति चिराग आलम ,गोपी नगर सरपंच सुजीत कुमार ,मोहम्मदपुर मुखियाअशोक कुमार मेहता,मोहम्मदपुर सरपंच डॉ0 मनोरंजन मेहता, गेठौरा पंचायत मुखिया खुशबू सिंह,मुखिया पति मनोज सिंह उर्फ चुन्ना सिंह,प्रखंड क्षेत्र के तमाम मुखियाएवं सरपंचइस विषय में प्रशासन से मांग करते नजर आ रहे हैं ।
यह भी पढ़े
उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल (बामी) मछली
नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
2025@ नव वर्ष के जश्न को लेकर विशेष प्रबन्ध
गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का किया खुलासा, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर