दो बाईकों की आमने -सामने की टक्कर में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर नहर पुल के समीप बड़हरिया -जामो मेन रोड पर सोमवार की देर शाम दो बाइकों टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर ग्रामीणों और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए बड़हरिया बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के भर्ती कराया गया।
डॉक्टर के अनुसार घायल बाइक सवार के माथे में गंभीर रुप से चोट आयी है। वहीं दूसरे बाइक सवार को भी चोट आयी है।
लेकिन वह लोगों के पहुंचने के पूर्व घटनास्थल से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक बड़हरिया थाने के कंहौली गांव का जगमोहन यादव बताया जाता है। वह बड़हरिया बाजार की तरफ से बाइक पर सवार होकर बड़हरिया-जामो सड़क से अपने घर कंहौली जा रहा था।
यह भी पढ़े
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे
एमडब्लूबी “जैसा नाम वैसा काम” पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके हैं तारीफ : धरणी