दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में दो पक्षो के बीच किसी आपसी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट के दौरान दोनो तरफ के एक दर्जन लोग गभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका उपचार अलग -अलग स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। घटना उस वक्त की है जब बुधवार के देर शाम लगुनी गांव के खेल मैदान में किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद छिड़ गया इस दौरान हुई चाकू बाजी में एक युवक जख्मी हो गया।
इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुच फिर दोनों परिवार आपस मे लाठी,डंडे से भीड़ गये और दोनो तरफ से जमकर मारपीट हुई। जिस दौरान घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुए है। इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिए गए है। एक पक्ष से जख्मी लोगो मे राजू सिंह, मुकेश सिंह, राजेश सिंह,प्रदीप सिंह,ब्रजेश सिंह व रंजन सिंह शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग श्रवण सिंह,मोती सिंह, विनय सिंह व रिंकू सिंह जख्मी बताए जाते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीगत तीन-चार दिन पूर्व श्रवण सिंह और मुन्ना सिंह के घर के बच्चो के बीच किसी बात को लेकर एक दूसरे के खिलाफ बोलबाजी की जा रही थी। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम दोनों पक्ष के परिजन आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी,डंडे से हमला करने लगे जिसमे दोनों पक्ष की तरफ से दस लोग जख्मी हो गए। हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को चाकू लगने की बात भी बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें – सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की नई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र किया वितरित
महाभारत काल का जीवन्त प्रमाण है , कुन्तेश्वरधाम और पारिजात धाम