Breaking

बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार

बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार में एक कोचिंग के बगल में रविवार की सुबह हुई चाकूबाजी में कैलगढ़ बाजार का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जैसे ही कोचिंग बंद हुआ थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के तीन युवकों ने कैलगढ़ बाजार के जेपी साह के 19 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार पर चाकू से हमला बोल दिया।

बाजरवासियों ने जब खून से लथपथ पीयूष को देखा तो वे आक्रोशित हो गये और तीनों चाकूबाजों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और कुछ लोगों ने तीनों चाकूबाजों को एक कमरे में बंद कर दिया। नहीं तो आक्रोशित भीड़ तीनों बदमाशों को पीट-पीटकर जान से मार देती। परिजन और ग्रामीण गंभीर रुप से जख्मी पीयूष को इलाज के सदर अस्पताल, सीवान लेकर चले गये।

चाकू युवक के पेट में बांयी तरफ लगी है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार के पाठक मोड़ के पश्चिम में हुई। घटना की सूचना पाकर बड़हरिया थाना के त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज विमिलेश कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की।

बात नहीं बनने पर बड़हरिया थाना के एएसआई आरके मिश्र और राजकुमार कश्यप दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कर थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के नेजाम हुसैन के पुत्र इबदाद अली,अलीशेर अहमद के पुत्र शाहबाज अली और कैश अहमद के पुत्र मो रजा को गिरफ्तार कर थाना पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को सुबह नौ बजे की है, ।इधर चाकूबाजी में घायल कैलगढ़ निवासी जयप्रकाश साह के 19 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की कैलगढ़ बाजार पर मोबाइल की दुकान है, वहीं से कुछ कहासुनी शुरू हुई। जिसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। जबकि कुछ लोग इसे कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की को जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस चाकूबाजी की घटना की तहकीकात में जुट गयी है।

यह भी पढे

Raghunathpur: पुलिस ने शराब के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कांग्रेस के योद्धा हेमवती नंदन बहुगुणा कांग्रेस से ही हुये चित,कैसे?

ध्वस्तीकरण के धुरंधरों को जनता का समर्थन मिला.

रघुनाथपुर बाजार से फुटपाथ गायब, जान जोखिम में डालकर पैदल चलते हैं राहगीर

कृषि निर्यात में अब तक के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी कैसे देखी जा रही है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!