उपच्चार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत
सात जून को ही युवक की शादी हुई थी पत्नी और माता के रोते बिलखते देख सभी के आँखे नम हो गई।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एसएच- 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच अमनौर हरनारायण भेड़िया टोला गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत अस्पताल में उपच्चार के दौरान हो गई।घटना शुक्रवार की देर सँध्या की है।मृतक युवक स्थानीय छपरा अभिमान गांव के चन्देश्वर राम के पुत्र 24 वर्षीय तेरस राम बताया जाता है।युवक तीन दिन पूर्व मुम्बई से घर आया था।
मुम्बई में मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन करता था।तीन माह पूर्व सात जून को ही इनकी शादी हुई थी।इनके मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई।जैसे ही पोस्मार्टम से शव गांव आया । लोगो की हुजूम जुट गई।गांव में मातम सा छा गया।मृतक की माता हेवन्ति देवी पत्नी सोनी कुमारी पुत्र व पत्नी के बियोग में तड़प तड़प के रो रहे थे।युवक पांच भाई में तीसरा था।पिता दिबयांग है कोई काम नही करते।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि युवक सँध्या में बाइक से अमनौर जा रहा था।रास्ते मे इनके एक सम्बन्धी महिला भी अमनौर जा रही थी।जो समुदाययिक अस्पताल की ममता है,उन्हे बाइक पर बैठा लिया तथा अस्पताल छोड़ने जा रहा था।बाईपास चौक के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी।अमनौर से सोनहो जा रही पिककप पुलिस को देख अनियंत्रित गति से भागने लगा,इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक में ठोकर मारते हुए पिककप गाड़ी फरार हो गई।
बाइक पर सवार दोनों बुरी पिककप की ठोकर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।घटना को सुन आस पास के दर्जनों लोग व पूर्व मुखिया बिजय बिद्यार्थी ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।जहा डॉ ने उपच्चार के बाद छपरा रेफर कर दिया,अस्पताल में उपच्चार के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक के परिजन काफी गरीब असहाय है।
यह भी पढ़े
समृद्ध देश अपने स्कूली बच्चों को खाना देने में आनाकानी करने लगा है,क्यों ?
बिहार में नौकरी की बहार,तो क्या कम पड़ जायेंगे अभ्यर्थी ?
दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ से तीसरी बार 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : विधायक ने किया तीन सड़को का शिलान्यास