सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पटना में ईलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव में बीते 16 अगस्त की रात में सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव निवासी पारस सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को गांव लाया गया जहां परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। ट्रक चालक के रूप में काम कर परिजनों का भरण-पोषण करता था। उसको दो छोटे छोटे लड़के हैं।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 16 अगस्त की शाम छपरा से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के सढवारा गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया वहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहा शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया
बरसात के पानी से जिरात गांव में आई बाढ़, लोग फोम के नाव के सहारे घर से निकलने को है मजबूर
पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे