गला काटकर युवक की हत्या,खेत से बरामद हुआ शव
बेकाबू कार ने महिला को कुचला,फरार हुआ आरोपी ड्राइवर
किराना दुकान में चोरी,15 लाख कैश समेत डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़े
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लकड़ी माधोपुर गांव के एक खेत में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र 38 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं मृतक का शव घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद किया गया है।
इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरी घटना शनिवार की देर संध्या की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के भतीजा संतोष कुमार ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले जितेंद्र प्रसाद घर आए थे जिसके बाद वह बाहर चले गए। घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों ने दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके चाचा जितेंद्र प्रसाद का अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से आगे से गला रेत दिया है।
इसके बाद उन्हें उठाकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
चालक का काम करता था जितेंद्र
मृतक जितेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह चालक का काम करता था गांव में गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। हालांकि उसकी हत्या किन लोगों ने के द्वारा किया गया। यह मामला भी संदिग्ध है परिवार के लोग इस विषय में कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेकाबू कार ने महिला को कुचला,फरार हुआ आरोपी ड्राइवर
सीवान में बेकाबू कार ने एक महिला को कुचल दिया जिसके बाद महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया है। हालांकि हादसे के बाद अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पूरी घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला के समीप की है।
हादसे में महिला के चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान हैं। घटना शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई जिसके बाद पीड़ित महिला को उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची सराय ओपी थाने के पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने में जुट गई है। महिला का उम्र करीब 35 साल बताया जा रहा है।
महिला के पास से नहीं मिला कोई प्रमाण पत्र
घटना के बाद सराय ओपी थाने की पुलिस का कहना है कि महिला के पास से किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतका नारंगी कलर की साड़ी पहनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब राजगीर मौके से गुजर रहे थे।
इसके बाद लोगों ने एक महिला को सड़क के किनारे देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक अनियंत्रित कार ने महिला को ठोकर मार दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किराना दुकान में चोरी,15 लाख कैश समेत डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़े
सीवान में एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर गले में रखे 15 हजार नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वही चोरी के बाद आज स्थानीय व्यवसायियों ने प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। दुकान में चोरी की घटना के बाद दुकान मालिक शेख मोल्ला ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चला गया था।
पूरे दिन का कलेक्शन गला में ही छोड़ दिया था। क्योंकि शनिवार को व्यापारी आने वाला था जिससे उन्हें सामान लेनी थी। आज अहले सुबह उन्हें बाजार के लोगों ने जानकारी दिया कि उनके दुकान का ताला कटा हुआ है। घटना के बाद वह अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने किसी धारदार हथियार से उनका दुकान का ताला काट कर गले में रखे नगदी 15 हजार तथा दुकान से बिस्किट सर्फ साबुन इत्यादि समेत करीब डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली।
घटना की जानकारी के बाद जांच में पहुंची पुलिस
इधर दुकान मालिक के द्वारा शिकायत मिलने पर एमएच नगर हसनपुरा थाने के पुलिस हसनपुरा बाजार में पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की। वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें मिली थी पुलिस ऑफिसर जांच करने के लिए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। क्षेत्र में लगातार गश्ती तेज की गई है।
- यह भी पढ़े………
- रवांडा में हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे
- सियार ने दौड़ा-दौड़ाकर 24 से ज्यादा लोगों को काटा, फिर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
- लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या
- क्या है आदर्श आचार संहिता और कब से हुई इसकी शुरूआत?