मुंगेर में अवैध संबंध के कारण हुआ युवक की हत्या, एसपी ने किया खुलासा
पड़ोसी सीआईएसएफ जवान की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध
सीआईएसएफ जवान दे डाली हत्या की सुपारी
हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर में पांच दिन पूर्व हुए युवा व्यवसायी मनीष कुमार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. पड़ोसी CISF के जवान की पत्नी से अवैध संबंध में की गई थी उसकी हत्या। CiSF ने पत्नी के आशिक की दी थी हत्या की सुपारी । इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार. हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोली भी किया बरामद । हत्यारों ने मृतक के सर में मारी थी तीन गोली। मुंगेर एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत टेटिया बंबर थाना क्षेत्र टेटिया कुशवाहा टोला निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार जो चप्पल जूता का दुकान चलाता था । उसकी बॉडी गांव के बहियार में मिली जिसके सर में तीन गोली मारी गई थी ।
इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. जिसमें गांव के ही दो लोगों पर शंका जताया गया था. मामले के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. घटना में जिन दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया था उन दोनों की संलिप्ता की जांच शुरू की।
इसी बीच पुलिस को तकनीकी अनुसंधान में कुछ अन्य लोगों की संलिप्ता का पता चला. पुलिस ने टेटिया गांव से जितेंद्र कुमार उर्फ पल्टु को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो परत दर परत मामला खुलता चला गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भागलपुर जिले के ललमटिया में छापेमारी कर तारापुर थाना क्षेत्र के खैराडाह गांव निवासी निर्मल कुमार के पुत्र जुलूस कुमार उर्फ जुलेश कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता और इसमें शामिल लोगों का नाम बताया।
वही हत्याकांड का खुलासा करते गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की मृतक मनीष का अपने पड़ोसी CISF के जवान की पत्नी से अवैध संबंध था. कई बार जवान से मनीष को समझा-बुझा कर संबंध तोड़ने का भी दबाव दिया था। लेकिन मनीष नहीं माना. उसने नवंबर 2022 से ही मनीष की हत्या कराने को लेकर साजिश रचना शुरू कर दिया. उसने मनीष का करीबी और पड़ोसी जितेंद्र कुमार उर्फ पल्टु को अपने पक्ष में किया. उसने जितेंद्र को कहा कि वह मनीष को बुलाकर लाये. इसके बाद उसका साला व भाई मनीष का काम तमाम कर देगा।
वही जीतेंद्र को 40 हजार रूपया एडवांस दिया. जबकि 5 हजार रूपया काम होने के बाद हर महीने देने का वादा किया. जितेंद्र पैसा लेने के बाद हत्या की साजिश में शामिल हो गया. 2 जून की रात जितेंद्र उसे बुलाकर बहियार ले गया. जहां जितेंद्र, मनीष, CISF जवान का भाई व साला जुलूस ने शराब पिया. जब मनीष नशे में आ गया तो जुलूस ने पिस्टल निकाली और मनीष के सिर में तीन गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
हत्या के बाद जुलूस भागलपुर चला गया. जो वहां रहकर पढ़ाई करता है गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हत्या करने के बाद पिस्टल, मृतक का मोबाइल घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गाड़ दिया है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर जमीन खोद कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन व कारतूस जब्त किया. जबकि वहीं से मृतक का मोबाइल, सिम व मेमोरी कार्ड भी जब्त किया. एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
पटना के स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा
जेल में बंद नक्सली कमांडर विनय यादव और उसके रिश्तेदार के घर NIA की रेड, डायरी-मोबाइल जब्त
मोतिहारी में फर्जी रूप से बहाल शिक्षिका को प्रखंड नियोजन इकाई ने किया बर्खास्त
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
राजनितिक विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डा.रंजीत कुमार जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने
नीतीश कुमार ने महिलाओ को आरक्षण देकर सम्मानित करने का कम किया : श्वेता विश्वास
एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट कर किया घायल