डुमरियाघाट नारायणी रिवर फ्रंट के समीप गंडक में डूबने से युवक लापता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट नारायणी रिवर फ्रंट के समीप रविवार की दोपहर गंडक नदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। लापता युवक सिधवलिया थाने के बारहीमा गांव के प्रभु कुशवाहा का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक अपने दो अन्य साथियों के साथ नारायणी रिवरफ्रंट का अद्भुत नजारा देखने के लिए डुमरियाघाट आया था। इस दौरान रिवर फ्रंट के तट पर संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया। वह नदी की तेज धारा में बहने लगा। साथ में गए दो अन्य साथी अभिषेक को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे। लेकिन दूर-दूर तक लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। जिससे तेज धारा में अभिषेक को बचाने का प्रयास विफल साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार एवं महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को दी। घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर में कैंप कर रही एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन करने के लिए डुमरियाघाट रवाना कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि नारायणी नदी के पानी में बहकर लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है। घटना की सूचना पर खोरमपुर, दीपउ, पकड़ी, डुमरिया सहित कई गांवों के लोग नारायणी रिवर फ्रंट पर पहुंच गए हैं। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने भी डुमरिया पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल लापता युवक को बरामद करने की मांग की। उधर लापता युवक के परिजनों में घटना के बाद चीख-पुकार मच गई है। समाचार लिखे जाने तक लापता युवक की तलाश चल रही थी।
चारा काट कर लौट रही दो किशोरियों की गंडक में डूबने से मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के रमपुरवा गांव के समीप गंडक नदी में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। मृतक किशोरियों में डुमरिया गांव के अवधेश सहनी की बारह वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी व इसी थाने के बसंत छपरा गांव की अजय बैठा की नौ वर्षीय बेटी अंजली कुमारी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि अंजली पिछले दस दिनों से अपने मामा बासदेव बैठा के यहां रह रही थी। रविवार की दोपहर सरेह से मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए सुनीता और अंजलि एक साथ निकली
थी। गंडक नदी के किनारे पैर फिसलने के कारण अंजली डूबने लगी। अंजली को बचाने के लिए सुनीता भी नदी में उतर गई। इस दौरान दोनों असंतुलित होकर नदी की तेज धार में बह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी सिधवलिया अभिषेक कुमार एवं महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन नदी में डूबे किशोरियों को नहीं बचाया जा सका। दोनों किशोरियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। स्थानीय मुखिया विनय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिजनों को मुआवजा की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से शुरू की जाएगी तथा विधायक प्रेमशंकर यादव, जितेश्वर यादव , पैक्स अध्यक्ष शंकर राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दिया । उधर घटना के बाद दोनों मृत किशोरियों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़े
सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में श्री गुरूदक्षिणा उत्सव कार्यक्रम आज
रोहड़ा कला गांव में स्थित मठ में विशाल भंडारे और सीताराम जाप महायज्ञ का आयोजन
राजधानी एक्सप्रेस में एक लड़की के साथ हुआ रेप