सीवान के जीबी नगर में युवक की गला रेत कर हत्या, क्षेत्र में दहशत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मौजे गांव में एक युवक शव मिलने से इलाके के लोग दशहत में आ गये। बताया जाता है कि शव की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रामेश्वर महतो का 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार महतो के रूप में हुई है।
गोलू कुमार बुधवार की रात से ही गायब था, जिसका शव शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर पोखरा के पास गेहूं के बोझे से ढंका हुआ पाया गया। लाश मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।
ग्रामीणों को मानना है कि युवक गोलू की गला रेतकर हत्या कहीं और की गयी है और लाश को गेहूं के बोझे के बीच छिपा दिया गया। बताया जाता है कि बुधवार की रात में ही सिकंदरपुर के सत्यनारायण सिंह की लड़की का बारात सीवान के बड़का गांव से आयी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि बारात में भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर ही यह हत्या की गई है। हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि युवक की हत्या किसी दूसरी जगह पर कर दी गयी और परती जमीन में गेहू से ढंक दिया गया है।
घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जीबी नगर के सब इंस्पेक्टर कल्लू रजक ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा बनाकर शव को अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। वही इस संबंध में जीबी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पहलुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।इस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में आयोजित स्वास्थ्य मेले में उमड़ी लाभार्थियों की भीड़, बांटी गयी मुफ्त में दवाएं
शराब के मामले में एक महिला सहित तीन गिरफ़्तार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थानीय विधायक ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन
बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक‚ बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की गोली खिलाने पर किया चर्चा
स्टेशन पर यात्रियों का पलक झपकते सामान उड़ा लेती थी महिला,कैसे?