गोपालगंज के सिधवलिया में युवक की कर्दन रेतकर हत्या
गेहूं के खेत में युवक का शव मिला
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुंचेया गाँव में गुरुवार की सुबह सनसनी फैल गई, जब गेंहू काटने निकले किसानों ने खेत मे एक युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी l मौक़े पर पहुंची सिधवलिया थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बता दे कि बुधवार की रात बुंचेया गाँव के बृजकिशोर पांडेय के 25 वर्षीय पुत्र राकेश पांडेय की अपराधियो ने घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गर्दन रेतकर हत्या कर दी l इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को वंही छोड़कर फरार हो गए l गुरुवार की सुबह जब किसान खेतो की तरफ गेंहू काटने निकले तो खेत मे शव को पड़ा देख सिधवलिया पुलिस को सूचना दिए l खबर पाकर सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन,थानाध्यक्ष हरेराम कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जंहा परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया l
निर्मम हत्या के बाद शव कोखेत मे छोड़ फरार हुए अपराधी l
मृतक राकेश पांडेय की माँ आरती कुँवर का कहना है कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात राकेश पांडेय खाना खाकर सो गया था l वो जब तीन बजे सुबह में जगी तो राकेश पांडेय अपने बिस्तर पर नहीं था, उन्होंने राकेश पांडेय के मोबाइल पर कई बार कॉल किया,घँटी जा रही थी परंतु कॉल रिसीव नहीं हुआ l सुबह जब ग्रामीणों द्वारा खेत मे शव मिलने की बात सामने आई तो जाकर देखा तो उनके पुत्र राकेश की गला रेत कर हत्या कर शव को वंही छोड़कर अपराधी फरार हो गए थे l
डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम ने किया जांच l
राकेश पांडेय हत्याकांड में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक जांच टीम की भी मदद ली जा रही है l हत्या के बाद जंहा डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर जाँच किया, वंही फोरेंसिक टीम ने भी जाँच किया l
मृतक के मोबाइल से खुल सकता है घटना का राज l
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की एक चांदी की अंगूठी और मोबाइल बरामद किया है l पुलिस का मानना है कि मोबाइल खुलने के बाद घटना की कारणों को पता लगाया जा सकता है कि आखिर रात को किसके बुलाने पर राकेश खेतो की तरफ गया था l
मृतक काम पर आज ही लौटने वाला था जम्बू l
मृतक राकेश पांडेय जम्बु कश्मीर के कठुआ में अपने बहनोई के साथ धागा मिल में काम करता था और होली की छुट्टी में 19 मार्च को घर आया था और 12 अप्रैल को वापसी जाने के लिए टिकट भी बना हुआ था, परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था और राकेश पांडेय की दस अप्रैल की रात में हत्या हो गई l
राकेश की हत्या के बादपरिजनों का रो रोकर बुरा हाल l
राकेश पांडेय की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. माँ आरती कुँवर जवान बेटे की मौत का सदमा झेल नहीं पा रही है और रो रो कर बेहोश हो जा रही है जबकि बहन शमपी देवी देवी की रो रो कर आंखे पथरा गई है l इस हृदविदारक दृश्य को देखकर गाँव के लोग भी दहाड़े मारकर रो पड़ रहे हैं l
तीन भाइयों और एक बहन में मंझला था राकेश l
मृतक राकेश पांडेय तीन भाइयों और एक बहन में मंझला था l बड़ी बहन शमपी की शादी हो चुकी है, बड़ा भाई सुभाष पांडेय बाहर में रहकर ड्राइवर का काम करता है जबकि छोटा भाई राजू राकेश के साथ हीं धागा मिल में काम करता है l फिलहाल दोनो भाई अपने काम से घर से बाहर ही है l
यह भी पढ़े
समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व देना जन सुराज का मकसद – प्रशांत किशोर
रागिनी रंजन के नेतृत्व में आर्गेनिक खाद बनाने के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित
तेजस्वी यादव ने PM मोदी से 10 वर्षो का हिसाब मांगा!
प्रख्यात सारंगी वादक मामन खां हरियाणवी संस्कृति के संरक्षक थे : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
मां चंद्रघंटा स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग