लखीसराय में युवक की हत्या, मोहल्ले में जुटे बदमाशों ने विरोध करने पर मारी गोली

लखीसराय में युवक की हत्या, मोहल्ले में जुटे बदमाशों ने विरोध करने पर मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

लखीसराय में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सलोना चेक पावर ग्रिड के पास की गई,जब मोहल्ले में कुछ असमाजिक तत्व गलत काम कर रहे थे और उसे मना किया गया तो उन्होंने युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

 

गलत काम का विरोध करने पर मारी गोली टाउन थाना क्षेत्र के सलोना चेक पावर ग्रिड के समीप शुक्रवार की रात को वार्ड नंबर चार इंग्लिश मोहल्ला निवासी एक युवक की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. हत्या की वजह जो सामने आयी है वो यह है कि उक्त बदमाश मोहल्ले में कुछ गलत काम कर रहे थे जिसका विरोध युवक ने किया था. बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. वहीं पटना रेफर किए जाने पर अब युवक की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गयी है.

 

जिससे परिजनों में कोहराम मचा है. गंभीर हालत देखकर पटना किया गया था रेफर मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को वार्ड नंबर चार इंग्लिश निवासी जतन यादव का 21 वर्षीय पुत्र मंगल यादव अपने दोस्त के बुलावे पर सलोनाचक पावर ग्रिड के समीप गया हुआ था. पावर ग्रिड डाइट कॉलेज के समीप के मुहल्ले में कुछ लोगों के द्वारा अनैतिक कार्य किया जा रहा जिसे रोकने के लिए जब उसने विरोध किया तो युवक को उन बदमाशों ने गोली मार दी. जख्मी युवक मंगल को लोगों ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था.

 

जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. PMCH में तोड़ दिया दम पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की उन्हें सूचना मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर रात्रि में ही भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. परिजन के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया

क्या 150 रन भी भारत के लिए बनाना भारी पड़ सकता है?

भारत वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में कामयाब रहा है

Leave a Reply

error: Content is protected !!