हाईटेंशन तार के चपेट में आने से चोरम टोला गाजियापुर के युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा टोला गजियापुर गांव में मंगलवार के शाम बिजली के करंट लगने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई । करंट लगने के बाद स्वजनों ने युवक को किसी निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया । जहां से स्थिति चिंताजनक होने पर सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया ।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृत युवक चोरमा टोला गाजियापुर निवासी हीरा लाल प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार बताया जाता है । मृत युवक के पिता हीरा लाल प्रसाद ने नगर थाना सिवान को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र मंगलवार के शाम करीब पांच बजे पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला ही था कि अचानक बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा । जिससे उसके चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया ।
इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान लाया गया ।जहां उसने दम तोड दिया । नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करा शव स्वजनों को सौप दिया है । मृतक युवक चार भाई एवं एक बहन है । मृतक के पिता हीरा लाल प्रसाद गाजियापुर मोड़ पर चाय की दुकान चला परिवार का जीवन बसर करते है । पुत्र के मरने पर माता कुंडल देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पति विभाकर पांडेय , सुनील सिंह , दया शंकर पांडेय , संतोष साह , संटू प्रसाद आदि ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंच संत्वाना दी । इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है ।
यह भी पढ़े
केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान