दीपक भाई के नेतृत्व में महाराष्ट्र पहुंचे नालंदा के युवा
शांति ,सद्भावना का देगे पैगाम
श्रीनारद मीडिया, बिहार शरीफ, (बिहार):
देश और दुनिया के जाने माने गांधीवादी विचारक ब्रह्मलीन डॉ.
एस एन सुब्बाराव उर्फ भाई जी के 96वें जन्मोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना एवं युवान के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र के अहमदनगर युवा छात्रावास परिसर में 2 से 7 फरवरी तक राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक युवा शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें पूरे भारत के 28 राज्यों के 300 से अधिक युवा साथी भाग लेने अहमदनगर पहुंचे है ।
इस राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक युवा शिविर में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय युवा योजना बिहार प्रदेश के कार्यकर्ता दीपक कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम अहमदनगर पहुंची।
शिविर में ध्वजबंदन कार्यक्रम ,श्रम संस्कार , लैंग्वेज क्लास ,सहित समस्त देश की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।राष्ट्रीय एकता युवा शिविर के दौरान देश की एकता और अखंडता ,शांति सद्भावना और भाईचारा को मजबूत करने के लिए सुंदर पैगाम देगे ।राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रणसिंह परमार ,ट्रस्टी मधु भाई ,युवान के संस्थापक संदीप भाई ,नरेंद्र भाई आदि के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि समाजसेवी दीपक कुमार डॉ.सुब्बाराव के संदेश को लेकर लगातार पूरे देश में कार्य कर रहे है । इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास होता है ।
बिहार से दीपक कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम में मोनी कुमारी ,नालंदा महिला कॉलेज की एन एस एस स्वयंसेविका कविता कुमारी ,छोटी कुमारी ,सोनम कुमारी सहित कंचन देवी शामिल है ।
नालंदा के युवा बिहार का मान सम्मान बढ़ाने हेतु एकता और भाईचारा को बढ़ावा देने हेतु पहुंचे है ।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी