प्रदेश के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं : शिव सेना
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (बिहार)
बाराबंकी/ भाजपा सिर्फ लोगो को गुमराह करने का कार्य कर रही है प्रदेश के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं कानून व्यवस्था पंगु हो चुकी है बहन बेटियां सुरक्षित नही है भाजपा को जवाब देने के लिये शिवसेना प्रदेश में सौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।
ये विचार शिवसेना उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये नगर के खीरेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री सिंह ने कहा लगभग 50 सीटों पर शिवसेना नुकसान पहुँचाएगी और भारी संख्या में शिवसैनिक विधानसभा में पहुँच कर गर्जना करेंगे ।
सदर सीट से शिवसेना प्रत्यशी राज परीक्षित सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहाकि वे बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी ,किसानों ,विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में जनपद के युवा को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान ,जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू ,व्यापार सेना नगर प्रमुख नीरज गुप्ता , जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी ,युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, युवा सेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेन्द्र प्रताप सिंह,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक , रामनगर विधानसभा प्रत्याशी सुभाष चन्द्र चौहान ,रक्षित तिवारी,आकाश निगम ,पंडित दिलीप मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
किस प्रकार से अग्रसर होगी शिक्षा?
पूर्व एम एल सी मनोज सिंह का भाजपा का सदस्यता लेने पर समर्थको ने दी बधाई
रौनक दास महाप्रभू के समाधि पर आज से दो दिवसीय संत समागम की तैयारी अंतिम चरण में
क्या है भारत को गढ़ने का संकल्प?
दिलीप कुमार के हत्यारों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल- एसपी