सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक – 01.07.2024 को थानाध्यक्ष, दिघवारा को कुछ वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें 01 युवक द्वारा अलग-अलग अंदाज़ में अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि वीडियो में दिख रहा युवक की पहचान 1. हसन अली, पिता- शमसेर मिंया, सा०- मलखाचक, थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है।
दिघवारा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवको को गिरफ्तार गया | इस संबंध में दिघवारा थाना काण्ड संख्या- 239/24, दिनांक 01.07.2024, धारा-3/27, 25(1- b)a, 25(1- b) b आर्म्स एक्ट एवं 67 IT एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. हसन अली, पिता- शमसेर मिंया, सा०- मलखाचक, थाना- दिघवारा, जिला- सारण | टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
स०अ०नि० कुमारी सीमा, दिघवारा थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी ।
यह भी पढ़े
राहुल ने हिंदुओं के प्रति घृणात्मक सोच को उद्घाटित किया है- संत
7.39 लाख की हुई साइबर ठगी, पीड़ित ने किया कुछ ऐसा, आरोपी खुद पहुंचा थाने, वापस लौटाए पैसे
औरंगाबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी