खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, चचेरा भाई की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोली लगने से बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.बाइक पर दो लोग सवार थे खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हो गया है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की वजह आपसी रंजिश बतयी जा रही है.
मृतक अपने भाई के साथ बाइक से खगड़िया की ओर आ रहा था.अपराधियों ने बीच सड़क पर फायरिंग की इसी दौरान मुफासिल थाना क्षेत्र अमनी बगडू सड़क पर पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी बाइक रोक लिया.
उसके बाद बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाकें में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गयी, लेकिन उसमें एक युवक ने अपनी जान गवां दी। वहीं दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने हत्या की वजह बतयी मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र निवासी बैधनाथ राम के 42 वर्षीय पुत्र रोहित राम के रूप में हुई है.
घायल युवक की पहचान मृतक के चचेरे भाई रघुनाथ राम के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि मृतक रोहित कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था. परिजनों ने उनलोगों पर हाई हत्या का आरोप लगाया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में 10 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार, 414 लोगों के साथ साइबर ठगी
दाखिल खारिज में मनमानी नहीं चलेगी; नीतीश सरकार का फरमान, बिना कारण कैंसिल किया तो CO नपेंगे
जमीन खुदाई में मिली तिजोरी, प्रशासन ने कटवाया ताला…अंदर से निकले चांदी के सिक्के और बंदूक की बट
सिसवन की खबरें : भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित
नालंदा में भतीजा ने चाची को 5 टुकड़ों में काटा, सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा –
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान के ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव बरामद
मांझी की खबरें : मरहा पँचायत भवन परिसर में भूमि सर्वेक्षण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित