रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका

रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घटनास्थल से मृत युवक के बाइक को पुलिस ने किया बरामद

हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार के सीवान में रोज कही न कही हो रही हत्याओं को देख युवा पीढ़ी भयभीत है तो 40 वर्ष के ऊपर वाले 1990-2000 वर्ष की याद को ताजा कर सिहर जा रहे है।जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या

कर सड़क किनारे फेंका शव देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव का पहचान विक्की भगत,उम्र-22 वर्ष,पिता-श्रीराम भगत,घर-टारी बाजार के रूप में की.शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भिजवा दिया गया।

घटनास्थल से मृत पड़े युवक के बाइक भी पुलिस को हाथ लगी है।बरामद बाइक की हैंडल लॉक थी।बरामद बाइक को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवक को कहीं दूसरे स्थान पर गोली मारकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उक्त स्थान पर बाइक से हीं लाकर फेंका गया है।बाइक के सीट के बीचो बीच में काफी मात्रा में खून लगी हुई थी।उधर शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने पीछे से उसे गोली मारी है।

थानाध्यक्ष तनवीर आलम मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से गांव रो रहा था.देखते हीं देखते मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस संदर्भ में पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रघुनाथपुर थाना इलाके से एक नौजवान युवक की लाश को बरामद किया गया है।मेरे द्वारा अपने स्तर से घटना के हर एक बिंदुओं पर

गहराई पूर्वक अनुसंधान करने का दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दी गई है।श्री सिन्हा ने बताया कि जल्द से जल्द इस मामले का डिटेक्ट कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़े

सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत

जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो… NDRF के साथ मिलकर बचाव अभियान में जुटा डॉग स्क्वॉयड

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब

Leave a Reply

error: Content is protected !!