राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, कर्णावती सड़क मार्ग रेलवे ट्रैक के नजदीक से शव बरामद

राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, कर्णावती सड़क मार्ग रेलवे ट्रैक के नजदीक से शव बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर डाली। पुलिस ने युवक का शव बख्तियारपुर करनौती मार्ग के बगल में रेलवे ट्रैक से गुरुवार को बरामद कर लिया है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो की बख्तियारपुर के अंबेडकर नगर का निवासी बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि बख्तियारपुर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने की है।मामले की जानकारी देते हुए अंबेडकर नगर के लोगों ने बताया कि मोहित कुमार बुधवार शाम से ही लापता था। घर से निकलने के बाद जब वह रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर थाना को दी।

 

इस बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक के नजदीक ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना और बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है।

 

बाढ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक के गाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हत्या का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और आवेदन प्राप्त के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या का कारण क्या है। घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुट गई है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी बड़ा हादसा

रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार

बारिश का पानी बड़हरिया ई-किसान भवन में घुसा,बढ़ी परेशानी

आलापुर कृषक हित समूह के किसानों के बीच हुआ 15 किट का वितरण

मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!