शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, परिजन बोले- दुश्मनी निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. तुरंत ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा वार्ड संख्या-6 की है. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव निवासी शंभू राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है. एसपी ने कहा कि घायल और आरोपी के बीच विवाद चल रहा है.
जिसकी जांच की जा रही है, वहीं सिंटू की मां रानी देवी का कहना है कि पड़ोस में ही एक शादी समारोह था. बेटा बारात देखने गया था जहां हुई फायरिंग में उसे गोली लग गई. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां वह खतरे से बाहर है. मां का आरोप है कि बगल के ही अपराधी प्रवृत्ति के युवक ने गोली मारी है.हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली बताया जा रहा है कि गोली चलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
पिंटू पेशे से ट्रक ड्राइवर है और बीती रात गांव के ही रहने वाले बलवंत राय की बेटी की शादी थी. परिजनों का आरोप है कि परिजनों का कहना है कि दुश्मनी के वजह से ही पिंटू राय को गोली मारकर घायल किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की एसपी मनीष ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजोरा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक के घायल होने की जानकारी मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि घायल और आरोपी दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा है. युवक गोली या पिस्टल की बट से घायल हुआ है इसकी जांच जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हथियार के बल पर लूटपाट मामले में 5 बदमाश गिरफ्तार:दो चाकू,नौ मोबाइल सहित कैश बरामद, कई जिले में वारदात को दिया था अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखीसराय एसआईटी की टीम ने शेखपुरा जिले में छापेमारी कर धारदार हथियार के बल पर लूट की घटना देने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में तीन एवं शेखपुरा जिले में दो लूट की घटना का अंजाम देने का मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े
बिहार : नीतीश कुमार गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर क्या है?
छपरा की स्वाति मिश्रा ने मचाया धमाल,कैसे?
भारतीय नागरिकता के लिए यहां और ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई