सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडवबढ़ गया है. आए दिन जिले से फायरिंग की खबर सामने आती रहती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है. जहां जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है.
घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी: मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव निवासी मंटू चौहान सामान खरीदने मैरवा बाजार गया था. जहां से वापस आने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मंटू चौहान घायल होकर वही गिर गया.
घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं, आसपास के लोगों की मदद से घायल मंटू चौहान को सीवान सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुराने वीवाद में गोलीबारी: बता दें कि गोली मंटू चौहान के पीठ में लगी है. वहीं, मंटू चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से उसे पर यह हमला हुआ है.
इधर, मैरवा में गोलीबारी की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को पटना भिजवाए. उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.”मैरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
साथ ही घायल को पटना पीएमसीएच भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.” – सुदर्शन राम, नगर थाना अध्यक्ष, सिवान. व्यवसायी को भी मारी गोली:बता दें कि इसी महीने बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को भी गोली मार दी थी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की थी. जहां घायल व्यवसायी की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय किशोर के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़े
शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?
आज का सामान्य ज्ञान : क्यों लगाया जाता है सिंदूर
शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?
जिला पदाधिकारी ने जिला में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की
डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक
सुरंग से जीवित बाहर निकलना ऐसा है मानो जैसा दूसरा जन्म हुआ है,क्यों?