छठ घाटों की मरम्मति एवं सफाई को लेकर युवाओं में दिखा जोश 

छठ घाटों की मरम्मति एवं सफाई को लेकर युवाओं में दिखा जोश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न छठ घाटों की मरम्मति एवं सफाई को लेकर छठ घाटों पर युवाओं के जोश एवं सक्रियता छठ पर्व में काफी है। युवाओं से लेकर छोटे छोटे बच्चे भी उबड़ खाबड़ सड़को को चिकना करने में पीछे नहीं हैं। प्रखण्ड के महम्मदपुर, टेकनवास, बुचेया सहित दर्जनों घाटों की सफाई जोरों पर है। युवा कदम में कदम मिलाकर छठ स्थान को भव्य बनाने में मशगूल हैं। वही, छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर पंचायत चुनाव 2021 में उम्मीदवार बने उम्मीदवारों की भी आस्था देखने को मिल रही है।

इस छठ महापर्व में इस महापर्व के दौरान तत्कालीन मुखिया, सरपंच , बीडीसी, एवं वार्ड सदस्य भी श्रद्धालुओं को रिझाते एवं कोई नारियल तो कोई अन्य सामान वितरित करते दिख रहे है। छठ घाटों पर लगे लोगों को सलाह एवं हाँथ बंटाने में कहीं कोई दिखाई नही दिया। छोटे एवं बड़े जनप्रतिनिधि भी अपने अपने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर श्रद्धालुओं के हालचाल पूछने के बहाने में लगे है।

मंगलवार को छठ घाट को भव्य बनाने में महम्मदपुर पंचायत के मुखिया पति मुबारक अली एवं पुत्र रुस्तम अली भी टेकनवास छठ घाट पर भव्य बनाने एवं टूटे सड़क को चिकना बनाए में एक भी कसर नही छोड़ी।


वहीं, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभ्युदय एवं अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार अपने पूरे क्षेत्र में भृमण कर छठ स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारी श्रद्धालुओं से शांति पूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की । वही, महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं सिधवलिया थानाध्यक्ष रणजीत पासवान भी अपने दलबल के साथ क्षेत्र स्थित छठ घाटों पर अप्रिय घटना न हो , अन्य पुलिस बल तैनात करने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिया।

यह भी पढे़

Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन

सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज

वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए  यह टेस्ट करवाना है जरुरी

खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।

Leave a Reply

error: Content is protected !!