रील्स पर व्यूज बढ़ाने के युवक करता हथियार का प्रदर्शन , पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरोल गांव से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ही युवक का दो वीडियो सामने आया है। पहले वीडियो में वह एक गेट के सामने बैठकर हथियार लहरा रहा है। यह वीडियो 21 सकंड का है, जबकि दूसरे वीडियो में वह एक किशोर का हाथ पकड़कर बांसबाड़ी की ओर ले जाता हुआ दिख रहा है। कुछ दूर आगे ले जाकर उसके मुंह में पिस्टल डालने की कोशिश करता है।
इस दौरान कुछ लड़को की हंसी की भी आवाज आती है। दूसरी ओर से आवाज आता है कि ठीक से कहीं हमको ही न ठोक न देना। वायरल वीडियो सिंघिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हथियार के साथ दिख रहा युवक अगरोल गांव के शिव रंजन यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार यादव और वीडियो बनाने वाला शंभू यादव है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने क्या कहा
वीडियो वायरल होने के बाद सिंघिया पुलिस ने मामले की जांच कर शंभू यादव, ब्रजेश यादव उर्फ गोरका को गिरफ्तार किया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि दोनों रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपडेट करते थे, जिससे उनका व्यूअर बढे़। पुलिस ने दोनों के पास देसी कट्टा बरामद कर लिया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
वायरल मामले में दो गिरफ्तार, दो तलवार बरामद
मोहिउद्दीनगनर के ननदी गांव से सज्जन ठाकुर और दिलीप ठाकुर दोनों के बीच भूसा रखने को लेकर विवाद हुआ था। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो तलवार बरामद किया गया है। हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
डॉ अशरफ अली ने अपने हॉस्पिटल मेऔ 110 मरीजों का फ्री में किया इलाज
सारण के जलालपुर में आग का तांडव एक की मौत एवं एक की हालत गंभीर
बिहार में रत्नेश सदा मांझी के बेटे की जगह बने मंत्री
डॉ. संतोष सुमन भाजपा के लिए मुखबिरी करते थे-नीतीश कुमार
Gujarat Cyclone: कच्छ को आज भी याद है वह 1998 का ‘तूफान’
पानापुर की खबरें – गृहस्वामी सोये रहे एवं लाखो के सामान की हुई चोरी