दशहरा के मौके पर युवाओं ने किया सामाजिक नाटक का सफल मंचन
श्रीनारद मीडिया, सीवान। (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पुरैना बाजार पर दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में छात्र नाटक मंडली के युवकों ने सामाजिक नाटक बंटवारा का सफल मंचन किया गया। नाटक निर्देशन लव कुमार मिश्र ने किया। वहीं मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली,डॉ आरके सिंह,राकेश कुमार आदि ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ अशरफ अली ने कहा कि देवी के नौ स्वरुपों की उपासना के बाद हम विजयदशमी मना रहे हैं।
यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह हमें असुरी प्रवृत्तियों का नाश कर सत्य के मार्ग पर चलने और अच्छाई के लिए संघर्ष करने का प्ररेणा देता है। उन्होंने समाज में नारी शक्ति के महत्व को हमने नौ दिनों में जाना और समझा है। वहीं ग्रामीण अंचल के कलाकारों की प्रतिभा पर दर्शक तालियां बजाते रहे।
पं लव कुमार मिश्र ने अपने कुशल संचालन से श्रोताओं को बांधे रखा। बंटवारा नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह संदेश दिया कि परिवार और समाज को बंटने और टूटने से बचाना चाहिए। बंटवारे के बाद बड़े-बुजुर्गों की दशा दयनीय हो जाती है,जो अपना सर्वस्व झोंककर कामयाब बनाते हैं,वही हाशिये पर चले जाते हैं।प्यार बंट जाता है और इसका सबसे कुप्रभाव बच्चों पर पड़ता है।
हास्य कलाकारों ने अपनी भाव-भंगिमाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ आरके सिंह ने नाटक को सामाजिक समरसता का परिचायक बताया। इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण युवकों ने कार्यक्रम की सफलता में अहम् भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े
हवेली पटना में हुआ धमाकेदार नवरात्रि गरबा 2.0
भिखारी ठाकुर के पुत्र वध नाटक का हुआ मंचन