Breaking

पुलवामा में  शहीद सैनिकों के याद में युवाओं ने निकालाा कैंडल मार्च 

पुलवामा में  शहीद सैनिकों के याद में युवाओं ने निकालाा कैंडल मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

कैंडल मार्च निकाला युवाओं ने पुलवामा के वीर शहीदों को दी श्रधांजलि।मंगलवार को स्थानीय पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के प्रगण में तथा अपहर के शिव मंदिर के पास सैकड़ो युवा बुजुर्ग समाज सेवियों एकत्रित होकर पुलवामा में हुए वीर शहीदों को याद किया।

शहीद हुए सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि व कैंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया।जिसका नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि सरोज मांझी व युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह ने किया।शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाली गई।अमनौर बाजार व अपहर बाजार में पथ यात्रा कर वीर शहीद अमर रहे,जबतक सूरज चांद रहेगा,धरती पर उनका नाम रहेगा,भारत माता की जय,जय घोष करते जा रहे थे।

इनका कहना था हमारे देश के जबांज सैनिक हमारे देश की सुरक्षा में अपना सुख शांति प्यार अपनो को छोड़ कर देश के लिए सबकुछ कुर्बान कर देते है,आज उनके बिलदान के बदौलत ही शांति सौहार्द से हमलोग जी रहे है।हमारे लिए सबसे पहले उनके चरणों मे नमन बन्दन है इसके बाद किसी को।इस मौके जयन्त सिंह,सतेंद्र तिवारी,सुरजीत सिंह,समेत सैकड़ो युवा बुजुर्ग शामिल थे।

यह भी पढ़े

दरियापुर प्रखंड के सुतिहार पंचायत को सौंपी गई एम्बुलेंस की सेवा

मशरक की खबरें :  घोघाड़ी नदी में मिली 5 फीट की विशालकाय मछली 

बाइक  सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराएं, रेफर

सीवान की सरलता और मेधा की परंपरा के सशक्त हस्ताक्षर हैं प्रोफेसर चंद्रमा सिंह

माता शबरी ने अपने सत्कर्मों से एक जीवन में ही द्विज यानी दूसरे जन्म को प्राप्त कर लिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!