विश्व साईकिल दिवस पर युवाओं ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली

विश्व साईकिल दिवस पर युवाओं ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में विश्व साईकल दिवस के अवसर पर युवा स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में भगवानपुर प्रखंड में साईकल रैली निकालीं गई । प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पाशवान जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । प्रखंड प्रमुख ने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन पर्यावरण की रक्षा का संदेश देना है ।उन्होंने कहा कि वाहनों का सर्वाधिक प्रयोग करने से प्रदूषण फैलता है । स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता । विनय शंकर सिन्हा ने कहा अप्रैल 2018 मे संयुक्त राष्ट्र महासभा में हर साल 3 जून को विश्व साईकिल दिवस मनाया जाता है ।
वक्ताओं ने साइकिल चलाने के कई सारे फायदे बताते हुए कहा कि सारे लोग खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए सायकिलका उपयोग करते है , साइकिल चलाने से वजन में सुधार आता है, मांसपेशियों मजबूत होती है ,एवं पर्यावरण के लिए भी प्रदूषण मुक्त करने में सहायक हैं एवं किसी प्रकार का ईंधन का भी खर्च नही होता हैं ।

जागरूकता रैली चक्रवृद्धि से शुरू होकर महमदपुर , चांदनी चौक , मछली मार्केट , रामपुर , भगवानपुर , बैंक मोड़ , थाना मोड़ , प्रखंड कार्यालय मोड़ तक निकाली गई ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सेविका टिंकी कुमारी, बबली कुमारी, नंदनी कुमारी , पायल कुमारी, निधि कुमारी, भारती कुमारी, साक्षी कुमारी, अंकिता कुमारी , रिंकी कुमारी , मोहित कुमार, आशीष तिवारी , अबरार आलम , सरफराज अली , नीरज कुमार , आलोक कुमार , संदीप सिंह , शिवराज सिंह , मोनू कुमार आदि युवा शामिल थे ।

यह भी पढ़े

मोदी जी का सिपाही बनकर काम करूंगा–हार्दिक पटेल.

नलजल योजना की राशि सरेंडर नहीं करने वालों पर होगी प्राथमिकी – बी डी ओ

मोदी जी का सिपाही बनकर काम करूंगा–हार्दिक पटेल.

सिधवलिया बाजार में  ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल

स्कॉर्पियो और डीसीएम की हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के छह व्यक्ति घायल

क्यों बेचनी पड़ती है आपको अपनी किडनी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!