महंथ मेथी भगत उच्च विद्यालय, कुमना में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति किया गया जागरूक
प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त सहित अन्य पादधिकारी रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर अधिक से अधिक युवा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिला के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के गठन किया गया है। इस क्लब के माध्यम से युवा एवं भावी मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्त्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
आज जलालपुर प्रखंड के महंथ मेथी भगत उच्च विद्यालय -सह- इंटर कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम से युवाओं को उनके मताधिकार के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त श्री एम० सरवनन, जिलाधिकारी श्री अमन समीर , उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत किया।
इस अवसर पर विद्यालय में एक डेमो बूथ बनाकर छात्र/छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। पहली बार मतदाता बने कुछ छात्राओं एवं छात्रों के बीच ईपिक का वितरण किया गया।
युवाओं द्वारा लोकतंत्र की थीम पर आकर्षक रंगोली भी बनाई गई। छात्र/छात्राओं के बीच लोकतंत्र एवं मतदान के महत्त्व थीम पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।क्विज के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी युवा एवं भावी मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्त्व को पहचानते हुये अपना वोट बगैर किसी भय, दबाब या प्रलोभन के अपनी पसंद के प्रत्यासी को देने को कहा। मजबूत लोकतंत्र में एक एक वोट की महत्ता के बारे में बताया गया।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने भी सभी युवा एवं भावी मतदाताओं को अपने अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिये प्रेरित किया।
यह भी पढ़े
बच्चों के बीच वितरित हुई लेखन व पाठ्य सामग्री
शिवालयों में हर,हर महादेव के नारे गूंज उठे
भारतीय खाद्य निगम किसानो से खरीद करेगा गेहूँ, करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल बसेरा सेवा संस्थान में मनाया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती कविता श्रीवास्तव हुई सम्मानित
पानापुर की खबरें : प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी