सन ऑफ बिहार के नाम से चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से हुए रिहा

सन ऑफ बिहार के नाम से चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से हुए रिहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

यूट्यूबर मनीष कश्यप को शनिवार को पटना की बेउर जेल से रिहाई मिल गई है। जेल से बाहर आते ही मनीष के समर्थकों ने उसे माला पहनाई। आरती उतारकर स्वागत किया। रिहाई के दौरान बेउर जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

9 महीने पहले मनीष कश्यप ने तमिलनाडु के मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल करने के केस में सरेंडर किया था। तब से वो जेल में ही था। मनीष कश्यप को शुक्रवार को ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी वो बेऊर जेल से रिहा नहीं हो सका। कागजात में नाम में गड़बड़ी के कारण रिहाई नहीं हो पाई। कोर्ट से जो कागजात भेजे गए थे, उसमें नाम में अंतर पाया गया है। इस कारण बेऊर जेल प्रशासन ने उसे रिहा नहीं किया।

दरअसल, मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी तिवारी है। जबकि रिहाई के कागजात पर त्रिपुरारी कुमार लिख बेल बॉन्ड दिया गया था। इस कारण संशोधन के लिए कागजात वापस कोर्ट भेज दिए गए। उसकी रिहाई नहीं पाई थी।

यह भी पढ़े

थोड़ कइलें गान्ही बाबा ढ़ेर कइलस लोगवा

कोरोना JN1 Variant:डराने लगी कोरोना की रफ्तार,क्यों?

27 दिसंबर की मनेगी डॉ.शंकरदयाल सिंह की 86वीं जयंती

आईपीएस हरिकिशोर राय के पदोन्नति पर जताया हर्ष

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!