वाईपीए इंडिया फाउंडेशन  ने बिठुना हाई स्कूल के बच्चों को किया पुरस्कृत

वाईपीए इंडिया फाउंडेशन  ने बिठुना हाई स्कूल के बच्चों को किया पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षा से ही समाज में सही बदलाव आ सकता

बदालव होकरर हेगा मुहिम को संस्था आगे बढ़ा रही रही है

श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखंड में स्थित बिठुना हाई स्कूल के प्रांगण में वाईपीए इंडिया फाउंडेशन संस्था के द्वारा दसवीं बोर्ड में अच्छे नंबर से पास हुए बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था ने मुख्य अतिथि के रूप गांव के ही सम्मानित शिक्षक दुर्योधन सिंह का बनाया था, उन्होंने चार दशकों से भी अधिक समय से शिक्षा में अपना योगदान दे रहे है. इनके द्वारा पढ़ाये गए बच्चे कई संस्थानों में उच्च पदों पर काम कर रहे है।

इस कार्यक्रम में जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनका नाम है प्रिया कुमारी, दीपा कुमारी, डिंपल कुमारी, प्रियांशु कुमार सिंह, काजल कुमारी, गोलु कुमार, अंजली कुमारी और उनके साथ और भी बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया ताकि उनका हौसला बढ़ सके।
इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यपक कृत्यानंद प्रसाद, वरीय शिक्षक सुरेंद्र सिंह, सहायक शिक्षक परमा राय, मदन राय, विकास कुमार राम, हसमुलाह अंसारी, बीडीसी पति अजित सिंह, पंचायत सर्विस प्रोवाइडर अमित कुमार और संस्था के अनमोल सिंह उपस्थित थे

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड फाउंडर अभिनय सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी के जीवन में लक्ष्य होना बहुत जरूरी है. बिना लक्ष्य के जीने से हमारे जीवन में भटकाव आने की संभावना बहुत अधिक होती है. शिक्षा और शिक्षक दोनों मिलकर हमारे लक्ष्य साधने में सहायक होते है। हमारे शिक्षक ही सबसे पहले बाहरी दुनिया से परिचय करते है और उनके ही मार्गदर्शन हम लोग आगे बढ़ते है। इसलिए हमें अपने शिक्षकों सम्मान करते हुए उनसे अपने सपनों को साझा करना चाहिए ताकि वो हमें दिशा दिखा सके।

 

वाईपीए इंडिया फाउंडेशन संस्था ने सिवान और छपरा जिला में लगभग 50 अधिक स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन करा चुकी है और उपस्थित लगभग 15000 बच्चों को ड्रीम कॉपी एवं कलम दे चुकी ताकि सभी युवा बेधड़क सपने देख सके और उस पूरा करने के लिए जी तोड़ प्रयास करे.

यह भी पढ़े

 

बिहार के बेगूसराय में भोज खाकर लौट रहे पत्रकार की गोली मारकर हत्या

सीवान के मैरवा में बंध्‍याकरण के दौरान महिला की मौत,  परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा

घर के पिछवाड़े  जीजा-साली लड़ा रहे थे इश्‍क, संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर घरवालों ने किया ये हाल 

छपरा में दो भाइयों के बीच संपत्ति की लड़ाई श्‍मशान तक पहुंचा,  मृत मां को  दोनों भाइयों ने एक साथ दी मुखाग्नि

Leave a Reply

error: Content is protected !!