सारण के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने की पहल
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिला युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने जिला के सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दिलाने की पहल की है. इसी संदर्भ में एक बैठक कटहरीबाग स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल हुए और योजना का समर्थन किया.
बैठक में संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों को पर्यटक स्थल घोषित कराने के लिए आपसी विचार विमर्श किए गए. उपस्थित सभी सदस्यों ने सारण पर्यटन स्थल गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया. इस यात्रा के माध्यम से जन जागरण उत्पन्न कर जन समर्थन प्राप्त करने पर सहमति बनी. इसके लिए एक अस्थाई समिति बनाई गई.
डॉक्टर सुभाष पांडे समिति के संयोजक बनाये गए. बताया गया कि समिति पूर्णतः सामाजिक संस्था है. धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने कहा कि सारण के समस्त धार्मिक-सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आगामी 18 दिसंबर रविवार को बुलाई गई है, जिसमें विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
साथ ही सोनपुर से मांझी तक एवं सभी प्रखंडों में लोगों से संपर्क कर सारण पर्यटक स्थल गौरव यात्रा पर विचार विमर्श के लिए बैठक आहूत की जायेगी.
इस अवसर पर समिति के सदस्य, धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित, सुभाष राय उर्फ झरीमन, दीपक कुमार सिंह, श्याम सुंदर मिश्रा ,अंजनी कुमार मिश्र,धीरजसिंह, अधिवक्ता शशि प्रकाश मिश्र, केके वैष्णवी, दिवाकर मिश्रा ,घनश्याम मिश्र, नितिन वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, विवेक विभूषित आदि ने एलन विचार रखे.
यह भी पढ़े
बिहार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए मतदान व मतगणना का नया डेट
आखिर 72 साल में भी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का कानून क्यों नहीं बना?
अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई क्यों नहीं बनती राजनीतिक मुद्दा?
बिहार के सीवान में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान से लाखों की चोरी
रघुनाथपुर में नाबालिग बाइक सवार ट्रक के नीचे दबाा, मरने से बाल बाल बचा