जेड. ए. इस्लामिया विद्यालय में मनाया गया बिहार दिवस

जेड. ए. इस्लामिया विद्यालय में मनाया गया बिहार दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार

जेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में बिहार दिवस मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता प्रो. हारून शैलेन्द्र
तथा संचालन प्रो. अशोक प्रियंवद ने किया । प्रो. हारून शैलेन्द्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत के कुछ राज्य अपनी अलग पहचान बना रहें हैं । बिहार की गौरवशाली विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाना चाहिए । बिहार का अतीत से लेकर वर्तमान तक गौरव से भरा है । बुद्ध , महावीर , मगध साम्राराज्य , आजादी की लड़ाई सबमें बिहार आगे रहा है । हमारे योगदान को देश भर के योगदान को देशभर में पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाय । इससे बिहार के प्रति नकारात्मक अवधारणा बदलेगी ।
प्रो. हारून ने कहा कि बिहार साम्प्रदायिक सदभाव की धरती रही है ।

कार्यक्रम की शुरुआत एन. एस. एस. की छात्रा अनामिका द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति से हुई ।

बिहार दिवस में प्रो. जावेद इकबाल , प्रो.हारून शैलेन्द्र , प्रो. अल्लिमुल्ला , श्रीमती प्रो. मधुबाला मिश्र , प्रो.तारिक महमूद ,प्रो. महफुजूर रहमान प्रो. अबुल हयात आदि ने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम में प्रो.शौकत अली , आनन्द भूषण , प्रो.सुरेंद्र कुमार , प्रो. अशोक मिश्र , प्रो. प्रो. प्रो. आशा शर्मा , प्रो. प्रो. नाहिदा खातून प्रो. प्रो.जीतेंद्र वर्मा , प्रो. वेवेकानंद पांडेय , प्रो.सेराज खान आदि
उपस्थित थे । अंत में उप प्राचार्य प्रो. मो. इदरीश आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

यह भी पढ़े

मानव विकास प्राप्त करने की दिशा में भारत की प्रगति की राह में प्रमुख बाधाएँ कौन-सी हैं?

अमनौर की खबरें- रामनवमी पर्व को लेकर अमनौर मे हुई शांति समिति की बैठक 

अजय देवगन को ऑफर हुआ था Karan Arjun में करण का रोल, इस वजह से भोला एक्टर ने किया था रिजेक्ट!

महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी समारोह सह विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!