जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो. इदरीस नए उप प्राचार्य
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):*
जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो. मोहम्मद इदरीस आलम को नया उप प्राचार्य बनाया गया है । अब इन्हीं के द्वारा समस्त अकादमिक तथा वित्तीय कार्य संचालित होंगे ।
यह निर्णय महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया । शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने बताया कि निकाय के अध्यक्ष डॉ. खुर्शीद अनवर की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें निकाय के सदस्य तारिक जफ़र गनी ,आजमी बारी , डॉ. मजहर अहमद गनी , इरशाद अहमद , अधिवक्ता , आमिर रेहान लारी तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
इस्लामिया महाविद्यालय में एन. सी. सी. दिवस पर हुआ रक्तदान और वृक्षारोपण
18 दिसम्बर को किया जाएगा मजबूत बाजार समिति का गठन
सांसद रुडी ने कहा : जिला में विद्युत आपूर्ति में होगा गुणात्मक सुधार
चाइल्डलाइन टीम ने गुमशुदा को खोजा
रघुनाथपुर:भांटी में जिले का सबसे बड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द
बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत
वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश