चुनावी रंजिश में मारपीट से जख्मी जिला परिषद प्रत्याशी की मौत
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में घायल सुनील केवट ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह स्वजन शव लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंचे। सुनील पंचायत चुनाव में रोह पश्चिमी सीट से जिला परिषद के उम्मीदवार थे। वे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले थे। घटना की बाबत मृतक के भतीजा बंटी कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पार्षद विद्या भूषण केवट समेत दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
22 दिसंबर को सुनील अपने घर में थे। तभी कुछ लोग घर में घुस गए और उन्हें पीटने लगे। मारपीट करने वाले लोगों का कहना था कि चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भी उम्मीदवार क्यों बने। बचाव करने पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों मनीषा कुमारी, बबीता देवी, आरती कुमारी, शीला देवी, आकाश कुमार के साथ भी मारपीट की गई थी। मारपीट में सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तबसे उनका इलाज पटना में चल रहा था। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई।
जन शव लेकर सदर अस्पताल नवादा आए और गोविंदपुर थाना की पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर गोविंदपुर थानाध्यक्ष डा नागेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार काफर्द बयान लिया। मृतक के भतीजा बंटी ने नवनिर्वाचित जिला पार्षद व शिवनन्दन केवट, सोनू केवट, शांतनु केवट सहित 13 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी आरोपित डुमरी गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि बयान लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट होने पर उसी दिन दोनों पक्षों ने आपसी सुलह कर लिया था। तब प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। इधर शव पहुंचने के बाद गांव में मातम पसर गया। स्वजनों की चित्कार से लेागों की आंखें नम हो गईं।