मशरक में समय से नहीं खुला अंचल कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर , लाभुक परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक अंचल कार्यालय और परिसर में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर शनिवार को 11 बजे तक नहीं खुलने के कारण के कार्य के लिए आए छात्र व ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। 11 बजे तक अंचल कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर का ताला नहीं खुला था कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।
कार्य के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सम्बंधित कर्मचारी कभी भी समय पर नहीं आते और ना ही समय से काउंटर ही खुलता है। लगता है कि यहां बारह बजे लेट नहीं दो बजे भेट नहीं कहावत चरितार्थ हो रही है। वही इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी अधिकारी कोई कारवाई नहीं कर रहे है।
दूर दराज गांव से समय पर पहुंचने के बाद भी कार्य नहीं होने से बहुत परेशानी होती है। वही आने पर भी कार्य हो जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है। वही इसी आरटीपीएस काउन्टर से बीते महीनों पहले आय,आवासीय बनाने के लिए पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ था, फिर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई ।
जिसके चलते कर्मचारियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बताते चले कि मशरक सीओ मैट्रिक की परीक्षा ड्यूटी में है और यहां कार्यालय के कर्मचारियों में होड़ लगी है कि कौन से कर्मचारी सबसे ज्यादा देर से कार्यालय पहुँचेंगे।
यह भी पढ़े
25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत मुखिया गिरफ्तार, सहरसा और सुपौल में 4 मामले थे दर्ज
बाइक चोरी, डकैती सहित विभिन्न कांडों के 8 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा