Zwigato: कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कपिल एक दमदार किरदार निभाते दिख रहे है. कॉमेडी किंग इसमें गंभीर रोल में नजर आए है. फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है. इस बीच एक्टर के फैंस के लिए बड़ी खबर है. ओडिशा सरकार ने हिंदी फिल्म ‘ज्विगाटो’ पर मनोरंजन कर माफ करने की घोषणा की है.
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. नंदिता दास द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में विभिन्न कंपनियों के सामान की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति (डिलीवरी बॉय) के जीवन और उसके संघर्ष को दिखाया गया है.
‘नवीन निवास’ में ‘ज्विगाटो’ की विशेष स्क्रीनिंग
एक अधिकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग से भुवनेश्वर में हुई है और इससे पर्यटन क्षमता को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार की शाम अपने आवास ‘नवीन निवास’ में ‘ज्विगाटो’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए और ओडिशा में फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहन देने के नंदिता के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म सामाजिक परिवर्तन और मानवीय मूल्यों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने में सफल होगी.
ज्विगाटो की कहानी
ज्विगाटो कपिल की मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी मानस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कारखाने में अपनी नौकरी खो देने के बाद एक फूड डिलीवरी मैन के रूप में गुज़ारा करने की कोशिश करता है. मानस 5 सदस्यों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा, उनके दो बच्चे और बीमार मां हैं. फिल्म मजदूर वर्ग के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर केंद्रित है.