अजय देवगन को फिल्म की रिलीज से पहले अनिल कपूर ने दी थी चेतावनी, लेकिन फिर उल्टा पड़ गया दांव

अजय देवगन को फिल्म की रिलीज से पहले अनिल कपूर ने दी थी चेतावनी, लेकिन फिर उल्टा पड़ गया दांव


Anil Kapoor Warns Ajay Devgn: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इनदिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं. 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने छठे दिन कमाई में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है और तब्बू और विजय डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय अनिल कपूर ने अजय देवगन को फिल्म की रिलीज को लेकर चेतावनी दी थी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अनिल कपूर ने दी थी चेतावनी

अजय देवगन और अनिल कपूर दोनों की अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे के दौरान अनिल कपूर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अजय क्यों बड़ी फिल्म के सामने अपनी फिल्म रिलीज होने दे रहे हैं. उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जानें अनिल कपूर ने क्यों कहा था ऐसा

दरअसल 1991 में अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे के साथ अनिल कपूर की फिल्म लम्हे रिलीज हुई थी. दोनों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव हुआ. साल 2021 में अजय देवगन ने रजत शर्मा के शो में बताया था कि, मेरी पहली फिल्म और अनिल कपूर की फिल्म एक ही दिन पर्दे पर रिलीज हुई थी. वो ऐसे इंसान है जो फूल और कांटे के प्रीमियर पर भी आये थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आप रिस्क क्यों ले रहे हैं. इतनी बड़ी फिल्म लम्हे के साथ फूल और कांटे को क्यों रिलीज कर रहे हो. फिल्म में नया लड़का नयी लड़की और डायरेक्टर भी नया. उन्होंने यह बातें सकारात्मक तरीके से कही थी.

फूल और कांटे सुपरहिट रही थी और लम्हे फ्लॉप

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी लम्हे में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आये थे. वहीं फूल और कांटे अजय देवगन की डेब्यू फिल्म थी और इसमें मधु, अरुणा ईरानी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन कुकु कोहली ने किया था. उस समय लम्हे बड़ी फिल्म मानी जा रही थी. लेकिन वक्त का तकाजा कुछ और था. फूल और कांटे सुपरहिट हो गई और लम्हे फ्लॉप. इसके बाद अनिल कपूर ने कहा था कि ये दांव तो उल्टा पड़ गया.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!