Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) मौत मामले में मृतका की मां लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने अपनी बेटी की मौत मामले में इंसाफ की उम्मीद लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने कोर्ट से गुहार लगायी है कि पूरे मामले की जांच कोर्ट की ही निगरानी में होनी चाहिए. आरोपितों को बचाने की कोशिश का भी आरोप लगा है.
आरोपितों को बचाने की कोशिश- आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को कोर्ट के सामने अपनी केस डायरी के साथ पेश होने की मांग भी मृतका की मां ने की है. अभिनेत्री की मां का आरोप है कि उनका बयान तक अभी दर्ज नहीं किया गया है. जांच में शिथिलता बरती जा रही है और आरोपितों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
समर सिंह पर गंभीर आरोप
इस मामले की सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी. मृतका की मां ने जो याचिका दायर की है उसमें समर सिंह को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. समर सिंह के बारे में बताया गया है कि आकांक्षा दुबे से करीब 3 साल पहले उसने मुलाकात की थी. अपने प्रभाव में और जाल बिछाकर उसने आकांक्षा को झांसे में फंसाया और फिर शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध भी बनाता रहा.
अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगाया है कि समर सिंह ने उनकी बेटी आकांक्षा दुबे के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड भी कर लिया. उसके बाद समर सिंह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और आकांक्षा दुबे ब्लैकमेल होने लगी.
आकांक्षा दुबे को गुलाम की तरह रखा
आरोप लगाया कि समर सिंह का व्यवहार बेहद गलत होने लगा और वो आकांक्षा दुबे को गुलाम समझकर उसी की तरह व्यवहार करने लगा. समर सिंह के ऊपर आरोप है कि उसने आकांक्षा दुबे से कई वीडियो में काम करवाया और कमाई का पैसा तक उसे नहीं दिया. सारा पैसा खुद रखने लगा.
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकांक्षा दुबे की मां ने याचिका में इसका जिक्र किया है कि आकांक्षा दुबे जब इस शोषन का विरोध करती तो उसे समर सिंह बुरी तरह पीटता था और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. आकांक्षा दुबे को किसी दूसरे के साथ काम करने पर हत्या करने की धमकी का भी आरोप तारीख के साथ याचिका में दिया गया है.