एस मिश्रा, मैरवा सीवान (बिहार)
मैरवा में बेखौफ लुटेरों ने हथियार के बल पर मैरवा के बभनौली स्थित बंधन बैंक की मुख्य शाखा से दिन दहाड़े 2 लाख 84 हजार रुपए लूट लिया। 8 अप्रैल को भी 8 की संख्या में आए अपराधियों ने मैरवा के लंगरपुरा स्थित बंधन बैंक की माइक्रो फाइनेंस शाखा में घुसकर 65 हजार 3 सौ 51रुपए लूट लिया था। अभी पुलिस उस मामले में हाथ पैर मार ही रही थी कि शुक्रवार को दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की इस वारदात को अंजाम दिया तथा इत्मीनान के साथ फरार हो गए। शाखा प्रबंधक हिमांशु कुमार राय ने बताया कि 6 की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक लूट की इस घटना को अंजाम दिया। ग्राहक के रूप में आए लुटेरों में तीन लुटेरे बैंक के नीचे खड़े हो गए जबकि तीन ऊपर बैंक में गए। दोपहर ढाई बजे एक लुटेरा उनकी शाखा में प्रवेश किया तथा मैनेजर के बारे में पूछते हुए असिस्टेंट ब्रांच हेड जावेद अहमद के पास जाकर कुर्सी पर बैठ गया तथा अपनी जेब से एक पिस्टल निकाल टेबल पर रख दिया। उसके पीछे ही दो की संख्या पिस्टल से लैस और लुटेरे आए तथा सभी 4 बैंक कर्मियों और 4 ग्राहकों को बंधक बना कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। बंधक बनाए जाने के बाद नीचे खड़े तीन और लुटेरे बैंक के अंदर आए तथा असिस्टेंट ब्रांच हेड के पास रखा रूपया लूट लिया। लुटेरों ने उनसे कैश बॉक्स खोलने कहा लेकिन उन्होंने चाभी कैशियर के पास होने तथा उनके लंच पर बाहर जाने की बात बताई। यह सुनकर नाराज लुटेरों ने उन्हे पिस्टल की बट से मारपीट की। वे कैशियर के नहीं होने का हवाला देते रहे। जाते हुए लुटेरों ने बैंक में लगे डीवीआर को भी लेकर इत्मीनान के साथ मोटर साइकिल से मैरवा की तरफ फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं इसकी जानकारी होने पर डीएसपी वी के झा तथा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचाना कर रही है। जल्द ही परिणाम सबके सामने होगा।