भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए और 3,876 मरीजों की मौत हुई। बीते दो दिनों से नए मामलों में गिरावट देखी गई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,29,92,517 हो गई है। इनमें से 2,49,992 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कई दिनों बाद घटकर 37,15,221 हो गई है।
बीते दिन ठीक हुए 3.56 लाख मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,56,082 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,90,27,304 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 82.39 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 18,50,110 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 30.55 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 51,38,973 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 76,398 लोगों की मौत हुई है।
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 19,73,683 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 19,372 मौतें हुई हैं।
इसी तरह 19,30,115 मामलों और 5,879 मौतों के साथ केरल और 14,09,237 मामलों और 15,880 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
कैसे हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के हालात?
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 37,236 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 549 मरीजों की मौत हुई। बीते कुछ दिनों से यहां दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है।
इसी तरह कर्नाटक में 39,305 लोगों को संक्रमित पाया गया और 596 मरीजों की मौत हुई, वहीं केरल में 27,487 मामले सामने आए और 65 मौतें हुईं।
तमिलनाडु में 28,978 नए मामले सामने आए और 232 मरीजों की मौत हुई।